बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ एक दिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न

0
202

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में गरबा महोत्सव की धूम मची है नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत शनिवार देर रात्रि में शाहपुरा के खान्या का बालाजी मंदिर के पास सर्व समाज गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं मां दुर्गा की महा आरती के पश्चात सभी समाज की महिलाएं युवतियां व बच्चों ने यहां जमकर डांडिया खेला भारत विकास परिषद के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा अध्यक्ष जयदेव जोशी पार्षद योगेश पारीक सोलंकी एपीपी हितेश शर्मा शिक्षाविद सत्यनारायण कुमावत महावीर प्रसाद मोटीस सुरेश मोनू छिपा सुभाष व्यास रवि शंकर सोनी आदि मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने बताया कि महोत्सव के दौरान सभी समाज की महिलाओं युवतियों व बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जो जमकर डांडिया खेला इस दौरान यहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ मुहिम को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें कई महिलाओं व युवतियों ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ की शपथ ली महोत्सव की शुरुआत वंदे मातरम गान व माता की आरती के साथ हुआ। यहां बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया गरबा महोत्सव में शाहपुरा के सर्व समाज के कई समाज जन मौजूद रहे। और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।