गुरू वंदन एवं पदरावणी आयोजन के साथ हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

239

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे गुरू वंदन एवं पदरावणी आयोजन के साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे सुखाडिया नगर मलाण क्षैत्र में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे गुरू वंदन एवं पदरावणी आयोजन रखा गया जिसकी शुरूआत टंकी के बालाजी के संत महंतो सहित अनेक विद्वान पंडितो द्वारा श्री कामधेनु बालाजी के अखंड दीप प्रज्वलन के साथ की गई एवं भव्य संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन रखा गया ।
आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विहिप के विभागाध्यक्ष श्री मिट्ठू लाल स्वर्णकार तथा विहिप के प्रांत पदाधिकारी ओमप्रकाश बूलिया, बद्री लाल सोमानी, धर्म जागरण के प्रांत पदाधिकारी सत्यनारायण श्रोत्रिय, विहिप विभाग मंत्री गणेश प्रजापत , विहिप जिला मंत्री विजय ओझा के विशिष्ट आतिथ्य मे आरजिया तथा भीलवाडा की कबड्डी टीमो के मध्य एक मैत्री प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमे आरजिया टीम विजेता रही तथा भीलवाडा टीम उपविजेता रही जिन्है नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।