हनुमानगढ़। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़किया में बच्चियों को हाइजीन किट वितरित की गई। रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि बच्चियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए और साफ सफाई को दिनचर्या में शामिल करने के लिए हाइजीन किट में दोनो तरह की साबुन, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, तेल, सैनिटरी नैपकिन आदि चीजें डाली गई है जिसको उपयोग कर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने संबोधित करते हुए व राज्य सरकार के उड़ान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। चेयरपर्सन डॉ पी सी बंसल ने बच्चियों को फर्स्ट एड यानी प्राथमिक सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे रसोई में काम करते हुए आग लगने पर बचा जा सकता है और किसी एक्सीडेंट के केस में कैसे सी पी आर प्रक्रिया से घायल हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है। डॉ पी सी बंसल ने रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में बताते हुए कहा की विश्व युद्ध के समय इसकी शुरुआत हुई थी और महामहिम राष्ट्रपति राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामहिम राज्यपाल राज्य अध्यक्ष और जिला कलेक्टर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रहते हैं। कार्यक्रम में डॉ पी सी बंसल, राम निवास मांडण सचिव , भारतेन्दु सैनी, कमलजीत सैनी, मोहित बलाडीया , हरपाल गर्ग सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र राजावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संतोष जताया। विद्यालय प्रधानचार्य पवन कौशिक अतिथियों का धन्यवाद किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।