14 वर्षीय छात्र-छात्राओं की 29वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन

0
67

हनुमानगढ़। जंक्शन के इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 8 सितंबर 2024 को 14 वर्षीय छात्र-छात्राओं की 29वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजीव गांधी स्टेडियम, हनुमानगढ़ में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ के विधायक श्री गणेशराज बंसल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ के सभापति श्री सुमित रणवा ने की। विशिष्ट अतिथियों में राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तरुण विजय और हनुमानगढ़ की सीबीईओ श्रीमती सीमा भल्ला सहित जूडो कोच अभयजीत सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के निदेशक दयाराम सेन और प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने अतिथियों का माल्यार्पण किया और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 67 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें 165 खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन के संयोजक शीशपाल मंडा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें अनुशासन, धैर्य तथा सहयोग की भावना सिखाना है। मुख्य अतिथि विधायक श्री गणेशराज बंसल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह हमें अनुशासन, धैर्य और एकता का पाठ पढ़ाते हैं।” उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की और प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुमित रणवा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं जो छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं। खेलों के माध्यम से हम स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री तरुण विजय ने कहा, “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुण सिखाता है। खेल से जीवन में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी शैलजा ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरोज सैन ने किया। विद्यालय के प्रशासक दारा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

समारोह में हनुमानगढ़ के कई गणमान्य लोग शामिल थे, जिनमें शारीरिक शिक्षक अजय स्वामी, ओम सैन, कृष्णा  सैन, गोकुल नाथ, वरुण कुमार, दिनेश मंडल, देवेंद्र सिंह, विजय कुमार, नेतराम वर्मा, जगजीत कौर, हरमन कौर, पूजा, सीमा, पूजा शेखावत, करुणा गोस्वामी, ममता, पुष्पा देवी, आरती, किरण, हरजीत सिंह मान आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन ने हनुमानगढ़ जिले के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को सार्थक रूप से पूरा किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह और जज्बे ने यह सिद्ध कर दिया कि खेलों का महत्व हमारे जीवन में कितना अनमोल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।