जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं वहां अविलंब कार्य स्वीकृत कर लेबर लगाई जाए- कलक्टर

0
848
कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने दिए निर्देश
गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आने वाले प्रवासियों को इंस्टीट्यूश्नल क्वारेंटीन करने के भी दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिले के जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं। वहां अविलंब कार्य स्वीकृत किए जाएं और फिर वहां कार्य शुरू हो। ताकि मजदूरों को रोजगार दिया जा सके। कोरोना कोर कमेटी की शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने ये आदेश जिला परिषद के अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कई ग्राम पंचायतों में कार्य स्वीकृत नहीं किए गए हैं। जिसे जल्द से जल्द स्वीकृत किया जाए ताकि मनरेगा लेबर लगा कर वहां कार्य शुरू करवाया जा सके। इससे कोरोना काल में मजदूरों को आर्थिक संकट से बचाने में मदद मिलेगी। बाहरी राज्यों से आ रहे मजदूरों और प्रवासियों को लेकर जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूश्नल क्वारेंटीन किया जाए। साथ ही कहा कि रैपिड रस्पोंस टीम (आरआरटी) द्वारा व्यक्तियों के आधार नंबर आवश्यक रूप से लिए जाएं। इसके अलावा जिला कलक्टर ने जिले में जहां जहां कोरोना पोजिटिव मरीज आए हैं वहां सर्वे कार्य जल्द से जल्द करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।