शाहपुरा क्षेत्र की गरुड़ कमांडो ने 17हजार फीट ऊपर से लगाइए एयर जंप

0
245

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के मुहला गांव डाबला चांदा पंचायत के प्रभु लाल मीणा के पुत्र कमलेश मीणा ने एयरफोर्स के माध्यम से 17 हजार फिट ऊपर से जंप लगा कर भारतवर्ष में नाम किया जानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद मोटिस एवं राजेश मीणा ने बताया कि मीणा समाज के 27 वर्षीय एयरफोर्स के नौजवान युवक ने समाज एवं भारतवर्ष में अपना नाम रोशन किया और 17हजार फीट ऊपर से एयर जंप जिसे ऑक्सीजन जंप लगाते हुए इंडियन एयरफोर्स के 619 फ्लाइट से यह कारनामा किया जिसे आर के रे ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गौरतलब है कि 27 वर्षीय कमलेश मीणा एयरफोर्स के गुरुण कमांडो है यह एयरपोर्ट की स्पेशल घातक कमांडो की यूनिट है जो 2004 में बनी थी और इसमें मात्र 15 सौ कमांडो जवान है इसका मुख्य उद्देश्य डायरेक्ट एक्शन एवं आतंक रोधी गतिविधियों को रोकना एयरफील की सुरक्षा सर्च एंड रेस्क्यू करना क्लोज प्रोटेक्शन देना एयर ट्रेफिक कंट्रोल करना जैसे मुख्य काम उद्देश्य है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।