डिस्टिक सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

0
172
हनुमानगढ़। जिला एथलेटिक संघ हनुमानगढ़ के तत्वधान में रविवार को जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में डिस्टिक सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कोच संजय बिश्नोई ने बताया कि अंडर 16 बॉयज डिस्कस थ्रो में गौरव सिवर प्रथम, जसप्रीत सिंह दूसरे स्थान, व सुमित तृतीय स्थान पर रहे। बॉयज शॉट पुट में अंशु प्रथम स्थान पर, गुरप्रीत सिंह द्वितीय स्थान पर व हेमंत तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स अंडर 16 में डिस्कस थ्रो में अंशुल प्रथम स्थान पर, वंशिका द्वितीय स्थान पर पर रहे। गर्ल्स शॉट पुट में शालू प्रथम स्थान पर, गुरमीत द्वितीय स्थान पर, अनमोल तृतीय स्थान पर रहे। वॉइस 16 जैवलिन थ्रो में आदित्य प्रथम स्थान पर, रोहित द्वितीय स्थान पर , कुश तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में मनप्रीत प्रथम स्थान पर, प्रदीप कुमार द्वितीय स्थान पर, नवीन तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स 1600 मीटर में मुक्ता प्रथम स्थान पर स्नेहा द्वितीयस्थान पर, प्रीति तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 16 में 1600 मीटर पंकज कुमार प्रथम स्थान पर, रवि सैनी द्वितीय स्थान पर, रमेश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 16 में 600 मीटर दौड़ में कुमकुम प्रथम स्थान पर, नव्या द्वितीय स्थान पर व नीतू तृतीय स्थान पर रहे। समस्त विजेता खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समस्त विजेता खिलाड़ी राज्यस्तर पर हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।