इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ

0
300

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के कालियास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11वीं तथा 12वीं की व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया 80 घंटे की ट्रेनिंग के अंतर्गत के.के. ट्रांसफॉमर् इंडस्ट्रीज धुवालिया सरेरी कौशल मित्र नरेंद्र सिंह हाडा ने के.के. ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रीज पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी वोकेशनल ट्रेनर श्यामसुंदर साहू मौजूद थे प्रथम दिवस से ही ट्रेनिंग में उत्साह के साथ कार्य सीखना प्रारंभ किया प्रधानाचार्य रामदेव कुमावत ने बताया कि कक्षा 11वीं पांच दिवसीय तथा 12 वीं कक्षा कि 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग शीतकालीन अवकाश में भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित है इसके माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के बाद रोजगार में विभिन्न अवसरों एवं उस में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सुदूढ बनाया जा रहा है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।