आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा काढ़ा वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

467

शाहपुरा:  बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर आयुर्वेदिक औषधालय के द्वारा ग्राम वासियों के तत्वावधान में काढ़ा बनाया गया।आयुर्वेदिक चिकित्सक (वेदराज)ओम प्रकाश नागर ने बताया कि काडा पीने से सर्दी, जुकाम,खांसी सहित कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

इस दौरान सरदार नगर बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रताप विद्या निकेतन, बस स्टैंड पर करीब 450 बच्चों सहित ग्राम वासियों को काढ़ा पिलाया गया इस मौके पर महंत रामेश्वर दास महाराज,पूर्व सरपंच धनराज कुमावत, पूर्व उप सरपंच मनोहर सिंह,भंवर जोशी,बाल कृष्ण जोशी,बूथ अध्यक्ष उगमी चंद्र कुमावत, शिवा माली,प्रभु लाल कुमावत, अल्पेश पारीक,जीएसएस अध्यक्ष भेरूलाल तेली,बंटी कुमावत,राजेश कुमावत,उप सरपंच जाकिर मंसुरी,लादू लाल दमामी, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

महावीर मीणा की रिपोर्ट