बारां ( राजस्थान ) :- ज़िला प्रशासन बारां, पीरामल फाउंडेशन एवम् नीति आयोग द्वारा जिले में सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान चलाया जा रहा हैं ताकि कोरोना महामारी के समय बुजुर्गो की विशेष देखभाल की जा सके और उन्हें इसके संक्रमण से बचाया जा सकें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को फ़ोन के माध्यम से जागरूक करना, उनका हाल चाल जानकार आवश्यकतानुसार सुविधाये उपलब्ध करवाना हैं।
इस अभियान के अंतर्गत ज़िले के 1500 वालंटियर्स को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया गया है और ये वालंटियर्स पूरी सेवा भाव से सभी वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं । साथ ही उनके द्वारा चाही गयी आवश्यक सुविधाओं की सूची पीरामल फाउंडेशन एवम जिला प्रशासन तक पहुंचा रहे है, जिनमे- राशन, खाना और जरुरी दवाइयां शामिल हैं । इस कार्यक्रम के प्रभावी परिणामों के लिए शहरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर एवम ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद् को नियुक्त किया गया है, इसके साथ ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी भी इस कार्य का प्रभावी फॉलोअप ले रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाए ।
इस कार्यक्रम के तहत अभी तक वालंटियर्स एवं पीरामल टीम ने मिलकर ज़िले के 35000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क किया है, जिसमे से 1707 वरिष्ठ नागरिकों को भोजन, दवाइयां, परामर्श एवं पेंशन प्रदान की जा चुकी हैं । इस अभियान में ज़िले के विभिन्न संस्थाओ के वालंटियर्स सेवा के लिए आगे आ रहे हैं जिनमे प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा भूमिका सराहनीय हैं । ज़िला प्रशासन के प्रयासों से बारां ज़िला ग्रीन जोन में है और आगे भी इसी तरह के अभियान के जरिये ज़िले को ग्रीन जोन में रखने की कोशिश रहेगी ।
“सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान,बारां ज़िला प्रशासन और पीरामल फाउंडेशन की अभिनव पहल है जिसमे वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर उनको सहायता पंहुचायी जा रही है| वर्तमान में कोरोना वायरस की गंम्भीर स्थिति को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने इसे प्राथमिकता दी है”– इन्द्रसिंह राव, जिला कलेक्टर,बारा
अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।