महावीर मीणा- भीलवाड़ा जिले में नौगांव स्थित गोकुल डेयरी के प्रबंधक अशोक चौबे ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से अनुबंध कर दुग्ध उत्पादन से जुड़े हुए 400 पशुपालकों को एक साथ नगर परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर एक एक लाख रुपए का ऋण चेक उपलब्ध कराये गये।गोकुल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चोबे ने इस अवसर पर कहा कि गोकुल डेयरी की गुणवत्ता में बेहतर है आज यह डेयरी सहकारी डेयरी से कई मामलो में आगे है। आज डेयरी का कारोबार 48 करोड़ सालाना पहुंच चुका है। अगले वर्ष इसे 70 करोड़ रू तक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा सरकार को दूध पर पांच रूपये प्रति लीटर अनुदान डेयरी से जुड़े पशुपालकों को भी देना चाहिए। गोकुल डेयरी ने इस वर्ष अपने लाभांश से यह पांच प्रतिशत राशि लगभग 11 करोड़ रुपए पशुपालकों को दिये है। चोबे ने कहा निजी डेयरी होने से उनको भीलवाड़ा जिले में 20 डेयरी बूथ लगाने व भूमि देने के संबंध में जिला प्रशासन से अनुरोध किया है।
फूड इंस्पेक्टर के द्वारा हमारी डेयरी से आए दिन सैंपल लिए जाते है। उन्होंने कहा है जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि फूड इंस्पेक्टर की 365 दिन यही ड्यूटी लगा दीजिए। फूड इंस्पेक्टर को रोज काम दीजिए।ऑफिस यहीं हीं बना कर दे देता हूं । हमने कभी दूध की गुणवत्ता में कमी नहीं आने दी।इसी तरह से सहकारी डेयरी से फूड इंस्पेक्टर दूध के सैंपल भी ले। इन अधिकारियों को रोज काम दीजिए। कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसानों को आर्थिक सहायता में कमी नहीं की।
भीलवाड़ा के टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी भीलवाड़ा एसडीएम आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ (आईएएस)तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उदयपुर आंचल के उप महाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र तथा रीजनल मेनेजर अविनाश पाटोदी, भारतीय डेयरी परिसंघ राजस्थान के चेयरमेन डा. अरूण चंडालिया की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक किसान को मात्र 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर 1 लाख रुपये का पशु ऋण प्रदान किया गया। इस योजना के तहत कुल 4 करोड़ रुपये वितरित किए गये। डेयरी से जुड़े पशुपालकों को अतिथियों ने चेक वितरित किये। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उदयपुर आंचल के उप महाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक प्रगतिशील किसानों को एक लाख से एक हजार करोड़ रुपए देने को तैयार है। बस परियोजना लाओ। साथ ही किसानों को बैंक सब्सिडीज बैंक बीमे की स्कीम की जानकारी प्रदान की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।