ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया।

164

हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय 6 हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल एसबीआई जयपुर से महाप्रबंधक चन्द्रभूषण कुमार सिंह, बीकानेर प्रशासनिक कार्यालय से उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय 6 हनुमानगढ़ से एजीएम बच्चन सिंह मीना, क्षेत्रीय कार्यालय 5 से एजीएम शैतान सिंह मीना थे। जिसमें विभिन्न ऋण योजनाओं में लगभग 5 करोड़ के ऋण स्वीकृति प्रपत्र पात्र लाभार्थियों को दिये गये। इस अवसर पर कार्पाेरेट सामाजिक दायित्व के तहत महाप्रबंधक चन्द्रभुषण कुमार सिंह द्वारा जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवनीत शर्मा को एक एम्बुलेंस सौपी गई। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने सामाजिक निर्माण में भारतीय स्टेट बैक के इस योगदान की सराहना की। विदित है कि भारतीय स्टेट बैक समय समय पर इसी प्रकार सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वन करता है तथा अपने लाभ का एक निश्चित प्रतिशत सीएसआर में खर्च करता है। इस मौके पर महावारी जागरूकता अभियान एवं रियुजएबल सेनेट्री पैडस का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।