लौड अन लोड मजदूर यूनियन सीटू का  11 वां सम्मेलन संपन्न

0
76
हनुमानगढ़। जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में भवन मैटीरियल लौड अन लोड मजदूर यूनियन सीटू का  11 वां सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्य अध्यक्ष मंडल कामरेड गुरनायब सिंह ,कामरेड मिता सिंह कामरेड गुरतेज सिंह द्वारा की गई। यूनियन के अध्यक्ष गुरनायब सिंह द्वारा झंडारोहण कर  जनता के जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए साथियों को पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत हुई। सबसे पहले शौंक प्रस्ताव रखा गया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने कहा कि देश में  मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के 44 श्रम कानूनो को चार कोड में तब्दील कर कोरपोरेट घरानों देशी विदेशी कंपनियों को मजदूरों के शोषण करने के लिए खूली छूट दी है मजदूरों की समाजिक सुरक्षा,काम के घंटे,स्थाई रोजगार को खत्म किया जा रहा है तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है इन फैक्ट्रियों ओर कारखाने मे आठ घंटे की बजाय बाहर घंटे काम लिया जा रहा है जिससे साबित होता है की मोदी सरकार मजदूर विरोधी सरकार है देश में पुनः एक बार मोदी सरकार स्थापित हुई है देश की जनता ने मोदी के अहंकार को तोड़ा है एनडीए गठबंधन में सरकार बनी है फिर भी यह कॉर्पोरेट नीति सरकार मेहनतकश अवाम और मजदूरों के खिलाफ काम करेगी वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।
वही मजदूरों को अपनी समस्याओं को लेकर एकजुट होकर तीखे संघर्ष करने की जरूरत है आने वाले समय में जिस तरीके से किसानों की कर्ज माफी एमएसपी पर खरीद मजदूरों के श्रम कानूनों में संशोधन महिला उत्पीड़न महंगाई आदि मुद्दों को लेकर संघर्षों को और तीखा करने पर बल दिया कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने मंच संचालन किया इसके पश्चात सचिव ने यूनियन की रिपोर्ट पेश की गई और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्व समिति से पारित किया गया उसके पश्चात 7 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें कामरेड रिछपाल सिंह को अध्यक्ष, कामरेड जरनेल सिंह को कोषाध्यक्ष, कामरेड समीर खान को उपाध्यक्ष, कामरेड दारा सिंह को सचिव व कामरेड शेर सिंह, गोलू, सुमित को कमेटी सदस्य चुना गया.
उसके पश्चात सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने समापन भाषण देते हुए बताया कि आज के समय में मजदूरों की एकता ही काम करेगी एकता और संघर्ष के सिवाय मजदूरों के पास कोई रास्ता नहीं है एकता संघर्ष और समाजवाद के नारे को लेकर सीटू का गठन हुआ था और इसी रास्ते पर चलते हुए एकताबध होकर संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ते हुए मजदूरों के हक और हकूक के लिए संघर्षों को तीखा करने की जरूरत पर बल दिया गया इसके साथ-साथ बिरादरना संगठनों से भी बधाई संदेश देने के लिए , एफसीआई के शिव कुमार, रणजीत मंडल, जीतसिंह, गुरप्रीत सिंह मेजर सिंह ने भी संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।