सामंजस्य से जीना परिवार को एक माला में पिरोने जैसा पुनीत कार्य -मुनि सुरेश हरनावा

0
288

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अणुव्रत समिति शाहपुरा के आह्वान पर आज मुनि श्री सुरेश जी हरनावा व मुनि श्री संबोध कुमार जी मेधांश की सन्निधी व बी के संगीता दीदी के मुख्य आतिथ्य में अणुव्रत समिति के आह्वान पर शहर के महिला संगठन शक्ति संचय,नय आस्था,स्काउट गाइड संघ ,भारत विकास परिषद ,सर्वधर्म संस्था के महिला प्रतिनिधि उपस्थित हुए। नगर में महिला जागृति के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुनि सुरेश जी हरनावा ने बताया कि महिला उत्थान के लिए गणाधिपति आचार्य तुलसी ने नया मोड़ चलाकर नारी जनित कई कुरुढ़ियों का अंत किया । नारी के सम्मान के लिए कई प्रेरणाएँ दीं । आज के दौर में नारी घर बाहर ,ऑफिस, दुकान सभी क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही है। यह सारी उपलब्धियां नारी के विकास की कहानी है ।किंतु यह विकास तभी पूरा होगा जब वह परिवार के साथ सामंजस्य के साथ जीकर परिवार को एक माला के रूप में पिरोए रख सके। ब्रह्मा कुमारी संगीता दीदी ने बताया मुनि श्री के आगमन से आनन्द मेला लगा हुआ है । जिसमें सभी वर्गों के लोग प्रेरणा पाथेय पा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।