बलात्कारी बाबा को 10 साल की सजा, फैसला सुन चिल्लाने लगेे डेरा प्रमुख

0
1038
रोहतक: यौन शोषण में दोषी डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को कुछ देर में सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट की कार्यवाही शुरू हो गयी है। स्पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह पंचकूला से सुनारिया जेल पहुंचें। सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में 7 लोग मौजूद होने की खबर है।
सिक्युरिटी के लिहाज से रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। जेल के आसपास किसी भी अराजक तत्व को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने मंगलवार तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में स्कूल- कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।
बता दें कि 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी से रेप के केस में दोषी ठहराया था। इन घटनाओं में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्ठि हो चुकी है।
ताजा अपडेट:
    • फैसले के बाद सिरसा में हिंसा जारी, हरियाणा के CM ने सभी जिलों के SP को उत्पात मचाने वाले डेरा समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया
    • बाबा के समर्थकों का कहना था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। लेकिन मेडिकल टेस्ट में ऐसा कुछ नहीं निकला। राम रहीम बिल्कुल फिट हैं।
    • सजा सुनाने पर फूटफूटकर रोने लगा बाबा, सजा कम करने की मांग की। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कोर्ट रूम में सजा के बाद राम रहीम चिल्लाए भी।
    • कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं के अनुसार राम रहीम पर 50 हजार, 10 हजार और 5 हजार का जुर्माना लगाया है।
    • सिरसा में डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी शुरू. लेकिन इस बार प्रशासन सख्ती से निपटने की तैयारी में हैं। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है। सिरसा जिले के फुल्का में दो गाड़ियों को आग लगाई गईं।
    • जज जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। यह फैसला जज लिखकर लाए हैं। दोनों पक्षों की बातचीत सुनकर सिर्फ आखिरी पैराग्राफ लिखा है।
    • सूत्रों के अनुसार, बहस पूरी होने के बाद जज के सामने रो पड़ा रेप का दोषी राम रहीम। मुझ पर रहम दीजिए जज साहब।
    •  बहस की प्रक्रिया के दौरान राम रहीम शांत होकर खड़े हुए थे। फैसले के बाद उन्हें अपराधी के कपड़े पहना दिए जाएगे।
    •  बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं। फैसला लेते हुए नरमी बरती जानी चाहिए।
    •  अभियोजन पक्ष ने बलात्कार के दोषी राम रहीम के लिए अधिकतम सजा की मांग की।
    •  स्पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों को 10-10 मिनट बहस का समय।
    •  रोहतक जेल में बने कोर्ट में कार्यवाही शुरू।

ये भी पढ़ें:  बलात्कारी बाबा बोला- लड़की को साथ रहने दो, नहीं तो सीएम से कह सस्पेंड करा दूंगा
फैसले से पहले हुआ बाबा का मेडिकल
रोहतक में कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने से पहले राम रहीम का मेडिकल चेकअप किया गया। सुनारियां जेल पहुंचकर डॉक्टर्स की टीम ने बाबा का चेकअप किया। जिसमें उनके फिट होने की खबर मिली है।

खट्टर के निवास की सुरक्षा कड़ी

इस बीच डेरा प्रमुख को सजा के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास और हरियाणा सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन दोनों स्थानों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है। सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है, ताकि कोई सीएम निवास पर पहुंच न सकें।

ये भी पढ़ें: खुलासा: डेरा सच्चा सौदा ने भाड़े पर बुलाए थे गुंडे, ये दिया था खास ऑफर

पंजाब में सुरक्ष बढ़ाई

पंजाब में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंजाब के चार जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें बरनाला, मानसा, बठिंडा व पटियाला शामिल हैं। पटियाला के सिर्फ समाना व पातड़ां में ही कर्फ्यू है। हरियाणा में सिरसा के अलावा अन्य सभी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।

पंचकूला में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं- अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि पंचकूला हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले मुआवजे के हकदार नहीं है। साथ ही उन्होंने केंद्र से पंचकूला हिंसा की जांच की मांग की है। कैप्टन ने कहा कि हरियाणा ने पंजाब को कोई इनपुट नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: इस गुमनाम चिट्ठी से रेप केस में फंसे बाबा राम रहीम, पढ़ें ऐसा क्या लिखा था इसमें

डेरे से मिलीं 29 लड़कियां, 40 बच्चे
सिरसा में देर रात से लोगों को निकाला जा रहा है। इसी दौरान एडमिनिस्ट्रेशन को डेरे के अनाथालय में रह रहे 40 बच्चे मिले। इन्हें बाल आश्रम भेज दिया है। इसके अलावा शाही बेटियों के नाम से अलग बसेरा था, जिसमें 29 लड़कियां मिली हैं। समर्थक डेरा खाली कर रहे हैं, इन्हें ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की 100 बसें पहुंची हैं।

हिंसा पर हाईकोर्ट मे सुनवाई, 36 डेरा सील

दूसरे इलाकों में भी डेरा सील किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र समेत डेरा सच्‍चा सौदा के कुल 36 आश्रमों को सील कर दिया है। उमरी गांव का डेरा खाली कराया जा रहा है। दूसरी ओर कल की हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है। शुक्रवार से जारी बवाल पर केंद्र सरकार भी निगरानी कर रही है। खबर है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार सुबह अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है।

हाईकोर्ट में ही की जा सकेगी अपील

तीन साल से कम सजा होने पर सीबीआई जज को जमानत पर छोडने का अधिकार है। इससे अधिक सजा की स्थिति में ऑर्डर मिलते ही दोषी जमानत के लिए हाईकोर्ट में आवेदन कर सकता है। चूंकि दुष्कर्म में न्यूनतम सात साल की सजा निर्धारित है, इसलिए राम रहीम के पास जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं। हाईकोर्ट के फैसले तक उसे जेल में ही रहना होगा।

यहां पढ़ें राम रहीम से जुड़ी अन्य खबरें

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)