हनुमानगढ़। सेंटफोर्ट स्कूल में क्रिसमस का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनके अंतर्गत क्रिसमस ट्री, क्रिब मेकिंग व कैंडिल डेकोरेशन प्रतियोगिता शामिल है। वहीं गीत-संगीत, डांस के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से क्रिब की रचना कर प्रभु यीशु के जन्म के दिव्य वातावरण को साकार करने का प्रयास किया गया। नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रभु यीशु के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। नन्हें-नन्हंे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। विद्यालय समिति सदस्यों ने अपने संबोधन में सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के जीवन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रभु यीशु के दया और मानवता के संदेश को अपनाने की हमें अत्यधिक आवश्यकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।