शराब ठेकेदारो ने गोदाम पर लगाया ताला

218
आरएमएल के अनुपात को कम करने की मांग को लेकर  धरना जारी
हनुमानगढ़।आबकारी विभाग की दोगली नीति के विरोध में अनुघाधारीयो शराब ठेकेदारो द्वारा संगरिया रोड पर स्थित शराब गोदाम के समक्ष दिया जा रहा बेमियादी धरना व क्रमिक अनशन मंगलवार छठे दिन भी जारी रहा।मंगलवार आबकारी विभाग सरकार की अनदेखी से आक्रोशित शराब ठेकेदारो ने संगरिया रॉड पर स्थित शराब गोदाम पर ताला लगाकर नारेबाजी की।अनुघाधारी विनोद बेनीवाल व पप्पू सिंह गिल ने बताया कि सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाला अनुघाधारी वर्ग गत 6 दिनों से अपनी दुकानों को छोड़ सड़को पर धरना प्रदर्शन कर रहा है परंतु सरकार है कि अपनी हठधर्मिता छोड़ने को तैयार नही।सरकार व विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान करने के बजाय लॉलीपॉप देने का प्रयास कर हमारा मजाक उड़ा रहा है।उन्होंने बताया कि सरकार की हठधर्मिता की वजह से प्रदेश के समस्त शराब ठेकेदारो में आक्रोश है इसलिए आज आंदोलन को तेज करते हुए शराब गोदाम पर ताला लगाया गया है।भूपेंद्र सूडा व प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि आज जयपुर व चूरू क्षेत्र के शराब ठेकेदारो ने आंदोलन को समर्थन देते हुए मजबूती दी है अब आंदोलन को तेज करते हुए सरकार की हठधर्मिता को तोड़कर ही दम।लेंगे।राधासिंह खोसा व राजेन्द्र खत्री ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता को देखकर हम अचंभित है हमारे आंदोलन की बात सचिवालय तक पहुंच जाने के बावजूद सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही।उन्होंने कहा कि सरकार को जनता चुनती है हम भी जनता में ही आते है चाहे हम शराब का व्यवसाय करते है ।उन्होंने बताया कि आज 15 तारीख हो चुकी है परंतु मासिक गारन्टी की मात्र 10 प्रतिशत शराब का ही उठाव हुआ है इससे शराब ठेकेदारो की माली हालत को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मासिक मदिरा गारन्टी में आरएमएल के अनुपात को 50 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत नही किया जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान विनोद सूडा, दिनेश भाकर, दलीप कस्वा,गगनदीप,विनोद खिचड़, भानु,मुखराम टांडी,चीनू वर्मा,रविन्द्र सिहाग,  नरेंद्र गोदारा,राकेश,दलीप छिम्पां,श्यामलाल शोरगर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।