हनुमानगढ़। आबकारी नीति 2025-26 में संशोधन और अनुज्ञाधारियों पर लगाए गए अनुचित दंडों को समाप्त करने की मांग को लेकर लिकर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। विरोध स्वरूप एसोसिएशन के सदस्यों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले भर में शराब की दुकानें बंद रखीं।
सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था और मंगलवार को अनुज्ञाधारियों ने ठेके बंद कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनकी प्रमुख मांगों में शराब दुकानों का संचालन समय रात 11 बजे तक करने, अनुज्ञाधारियों का कमीशन 20% बढ़ाने, नवीनीकरण करने वाले दुकानदारों की एक्साइज ड्यूटी न बढ़ाने और वार्षिक लाइसेंस फीस के समायोजन की मांग शामिल है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।