लॉयन्स क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

0
145

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष राजेश दादरी की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवां, पूर्व रीजन चैयरमैन राधाकृष्ण सिंगला, विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय सर्राफ, जोन चौयरमैन अमित बंसल थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पूर्व रीजन चेयरमैन राधा कृष्ण सिंगला ने नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष लॉयन मधुसूदन शर्मा, सचिव गौरव बैद, कोषाध्यक्ष शशांक सिंगला, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंगला, गुरप्रीत सिंह, नितिन खदरीया, मितेश अग्रवाल को पद की गरिमा व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति सुमित रिणवा ने कहा कि लॉयन्स क्लब देश की सामाजिक संस्थाओं में से एक है। कोरोना काल में लॉयन्स क्लब द्वारा जरूरतमंदों की सेवा में अहम योगदान दिया था। उन्होने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि लॉयन मधुसूदन शर्मा व उनकी टीम सामाजिक क्षेत्र में सहयोग की मिसाल बनेगे। लॉयन्स क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष लॉयन मधुसूदन शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्लब के सदस्यों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज सेवा में नये आयाम स्थापित किये जायेगे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के सेवा कार्य की रूपरेखा तैयार है और सभी सदस्यों को जल्द ही अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपकर उन्हे मूर्त रूप दिया जायेगा।

कार्यक्रम के अंत में नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर श्रीकांत चाचाण, रोहित गोयल, आकाश अग्रवाल, योगेश, हरीश जगवानी, धनेश गर्ग, संदीप हिसारिया, सोनू नागपाल, सुरेन्द्र मुडेवाला, मनोज भद्रा, डॉ. जतिन सिंगला, महक गर्ग, नीरज दादरी, डॉ. विनोद जाखड़, अंकित रौंता, डॉ. वीस तिवाड़ी, कमलजीत सिंह, मनोज सिंगला व अन्य सदस्य मौजूद थे। सचिव गौरव बैद ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।