लायंस क्लब हनुमानगढ़ को मिला सेवा का सम्मान

0
165

हनुमानगढ़। सेवा कार्यों में अग्रणी विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233ई 1 के लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा गत वर्ष में सेवा कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पूर्व प्रांतपाल लायन सुनील गोयल द्वारा क्लब को उच्चतम अवार्ड से नवाजा गया। इसी के साथ लायंस क्लब हनुमानगढ़ के पूर्व अध्यक्ष, एवम पूर्व जोन चेयरमैन लायन मोहित बलाडिया को समाजसेवा में आयाम स्थापित करने पर जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित करने पर आज क्लब द्वारा भी लायन मोहित बलाडिया को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। सह प्रांतपाल द्वितीय लायन सुनील अरोड़ा द्वारा हनुमानगढ़ आगमन पर स्थानीय होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने लायंस क्लब हनुमानगढ़ की गत वर्ष की टीम लायंस कमलजीत सैनी, लायन राम निवास मंडन, लायन अभिषेक बंसल के साथ सेवा कार्य करने के लिए बधाई देते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल के एजेंडा के बारे में चर्चा की और सेवा कार्य लगातार जारी रखने के बारे में अध्यक्ष भारतेंदु सैनी और टीम को मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के द्वारा किए गए सेवा कार्यों को पूरी दुनिया में सराहा जाता है। लायंस क्लब को फैलोशिप को सम्मान मिलता है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष भारतेंदु सैनी, कोषाध्यक्ष अशोक सुथार, रीजन चेयरमैन राधाकृष्ण सिंगला, जोन चेयरमैन कमलजीत सिंह सैनी , कैबिनेट सेक्रेटरी राधेश्याम सिंगला, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मोहित बलाडिया, छगन लाल महाज्नी, नरेश पाहवा, मेघराज गर्ग, गौरव उपाध्याय, संजय सारस्वत, सुभाष वाधवा, अनिल गगनेजा, दीपक सिंगला, राम निवास मांडन, राहुल मांडन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।