हनुमानगढ़। जिलेभर में बुधवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कमलजीत सैनी, सचिव रामनिवास मांडण, सुरेश महिपाल ,नरेश पाहवा, मोहित बलाडिया, मेघराज गर्ग, अनिल गगनेजा, भारतेंदु सैनी, विकास सरीन सहित अन्य सदस्यो ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब अध्यक्ष कमलजीत सैनी ने कहा कि हर देश तभी तरक्की कर सकता है जब वो अपने अतीत और देश के शहीदों को याद करता है, उन्हें भूलता नहीं है। शहीदों ने अपना खून देकर हमें आजादी दी है, जिसका हम और हमारी अगली पीढ़ी आनंद मान रही है। आज समय की जरूरत है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने देश और देश की खातिर शहीद हुए महान वीरों के बारे में बताए। क्लब अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से कोशिश कर रहे हैं कि नौजवान इन महान सपूतों के बारे में जाने। भगत सिंह चौक पर कार्यक्रम के पश्चात क्लब के सदस्यों द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे जरूरतमंद परिवारों को फलों का एवं उनके बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।