लायंस क्लब ने किया बाल कैंसर और मधुमेह के प्रति जागरूक

0
201

हनुमानगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233ई 1 द्वारा आमजन को बाल कैंसर और मधुमेह के प्रति जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया गया है जिसके लिए परिभ्रमण कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार रैली के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन मोहित बलाडिया ने बताया कि कैंसर को पूरी दुनिया में लाइलाज के रूप में अलग दृष्टि से देखा जाता है, आज के समय में यह बीमारी बड़ों के साथ साथ बच्चों में बहुतायात में देखने को मिल रही है, इसके अलावा मधुमेह जो की पूरी दुनिया में फैल रहा है और भारत में लगभग हर घर में पैर पसार चुका है, इसको साइलेंट किलर भी कहा जाता है। दोनो ही बीमारियां ठीक हो सकती है।

इन दोनो बीमारियों से बचाव के बारे में बताने के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से इन बीमारियों के लक्षण, बचने के उपाय, निदान और अपनी दिनचर्या को बदलकर कैसे ठीक रहा जाए, इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पंपलेट बांटें जा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट  गवर्नर लायन ओ पी गग्गर ने बताया कि यह कार रैली जयपुर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, भिवाड़ी होते हुए मध्य प्रदेश के शहरों से होते हुए लगभग 3500 किलोमीटर का सफर तय करते हुए ग्वालियर में समाप्त होगी। इसमें अलग अलग शहरों से 205 क्लब के सदस्य हिस्सा लेंगे। रैली के तीसरे दिन आज श्री गंगानगर होते हुए आज हनुमानगढ़ पहुंची है। जिसके लिए इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप मेंलायन मोहित बलाडिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिस्ट्रिक्ट चीफ एडवाइजर राधेश्याम सिंगला ने बताया कि लायंस क्लब के मुख्य सेवा कार्यों में स्वास्थ्य सुरक्षा एक है।रैली के दौरान सभी क्लब को मधुमेह जांच के लिए ग्लूकोमीटर आदि दिए जा रहे हैं।

महावीर कैंसर और कुछ अस्पतालों से लायंस क्लब का टाई अप हुआ है। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एक्टिविटी प्रदीप शेरेवाला ने बताया कि मोहित बलाडीया जो कि दिल से सेवा भाव रखता है, इन्होंने सेवा कार्यों में नए आयाम स्थापित किए हैं, इसको बहुत साधुवाद देता हूं, प्रदीप शेरेवाला में मोहित बलाडिया को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। रैली का हनुमानगढ़ आगमन पर मोहित एंटरप्राइज पर क्लब्स के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया, इसके बाद झंडा दिखाकर रैली धान मंडी, मुख्य मार्गों से होते हुए रावतसर जाने के लिए रैली रवाना की गई। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ओ पी गग्गर, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री मति प्रभा सिंघी, रीजन चेयरमैन श्री मति मधु खत्री, जोन चेयरमैन श्री अमित बंसल, डिस्ट्रिक्ट चीफ एडवाइजर राधेश्याम सिंगला, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एक्टिविटी प्रदीप शेरवाला, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन फूड फॉर हंगर कमलजीत सैनी, डिस्ट्रिक्ट के अन्य पदाधिकारी, पूर्व रीजन चेयरमैन श्री अनिल माथुर,लायंस क्लब हनुमानगढ़,लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी, लायंस क्लब भटनेर,लायंस क्लब डायमंड के अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य वरिष्ठ सदस्य के साथ एस के फाइनेंस के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।