लायंस क्लब ने हॉस्पिटल में चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये

0
223
हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने ई एस आई हॉस्पिटल में चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये। क्लब सदस्य सुभाष वधवा ने बताया कि ई एस आई हॉस्पिटल में कुछ चिकित्सकीय उपकरणों की जरूरत थी जिसके किए प्रभारी डॉक्टर ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ से संपर्क किया। लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्वस्तरीय रूप से सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है, उसके ही पार्ट लायंस क्लब हनुमानगढ़ के साथ जब संपर्क किया गया तब सदस्यों द्वारा तुरंत इसके लिए निर्णय लेकर उपलब्ध करवाए गए। क्लब सचिव भारतेन्दु सैनी ने बताया कि अगर हम सिर्फ हेल्थ प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो लायंस क्लब द्वारा फेस मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर, सरकार द्वारा प्रस्तावित होमेओपेथी इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिक एल्बम 30 वितरण से लेकर रक्तदान शिविर, नशे की रोकथाम के लिए शिविर, बच्चों का चेकउप, कैंसर चेकउप कैम्प, शुगर जांच कैम्प, बी पी जांच कैम्प, हेल्थ केअर वेबिनार, राजस्थान सरकार हेल्थ डिपार्टमेंट हनुमानगढ़ के सयुंक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प, कोरोना जांच कैम्प लगवाये गए और हॉस्पिटल में सीमेंट कुर्सियां लगवायी गयी। इसके अलावा लायंस क्लब प्रशासन के साथ सहयोग के लिए हर समय तैयार है।
डॉ रघुवीर सिंह मेहरा ने लायंस क्लब का आभार जताया और कहा कि लॉयन्स क्लब जैसी विश्वस्तरीय सामाजिक संस्था हनुमानगढ़ में होने पर राहत की बात है। लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल पूरी दुनिया मे सेवा कार्य के लिए जानी जाती है। समाज सेवा के लिए तैयार रहते हैं जब इनके सदस्य को हॉस्पिटल में समान की जरूरत के लिए बोला गया तो तुरंत इन्होंने उपलब्ध करवा दिया। आज के कार्यक्रम में हॉस्पिटल की तरफ से डॉ रघुवीर सिंह मेहरा,डॉ रघुवीर शर्मा, डॉ प्रिंयका, संत लाल छिंपा, सलमा खान, श्री मति अमनदीप कौर, श्री मति सुषमा, जयप्रकाश, राजा राम, रमेश के साथ लायंस क्लब हनुमानगढ़ की तरफ से क्लब फाउंडर लायन सुरेश महिपाल, रीजन चेयरमैन लायन राधेश्याम सिंगला, अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेन्दु सैनी, लायन रामनिवास मांडण, लायन सुभाष वधवा, CA लायन रोहित बंसल, कमल मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।