लायंस क्लब इंटरनेशनल ने फाउंडर का जन्मदिन और लगाया लंगर

0
477

हनुमानगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन मोहित बलाडिया ने बताया कि मेल्विन जोंस ही वह शख्श हैं जिनका मन समाजसेवा से ओतप्रोत था और इनके द्वारा 1917 में पूरी तरह से समाजसेवा में परिपूर्ण और गैर राजनीतिक दृष्टिकोण रखते हुए क्लब जो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के नाम से जाना जाता है उसका गठन किया और वह आज दुनिया के लगभग हर देश के कोने में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी छाप बना चुका है, सदस्य दुनिया के लगभग हर कोने में इसके सदस्य समाजसेवा में लगे हुए मिलेंगे। इसी लायंस क्लब इंटरनेशनल के फाउंडर मेल्विन जोंस का जन्मदिन 13 जनवरी को मनाया जाता है। जो हमने केक काटकर मनाया और उनकी याद में फूड फ़ॉर हंगर के तहत मीठे चावल का वितरण किया गया। इसी फैलोशिप कार्यक्रम को जारी रखते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक के पैकेट का वितरण उसके बाद अलग अलग दिन रेलवे स्टेशन पर शुगर जांच शिविर, वृद्धाश्रम में सुखा राशन, फल फ्रूट देने के साथ गौशाला में गुड़ सवामणी, चारे की व्यवस्था की जाएगी। कैबिनेट सेक्रेटरी एम जे एफ लायन राधेश्याम सिंगला ने बताया कि फाउंडर मेल्विन जोंस के नाम से ही एम जे एफ की उपाधि प्रदान की जाती है। आज के कार्यक्रम मे कैबिनेट सेक्रेटरी एम जे एफ लायन राधेश्याम सिंगला, जोन चेयरमैन एम जे एफ लायन मोहित बलाड़िया, लायन कमलजीत सैनी, लायन राजेश दादरी, लायन भारतेन्दु सैनी, लायन मेघराज गर्ग, लायन दिनेश गुप्ता, लायन सिम्पल् बंसल, लायन रोहित मुंडावाला, लायन नितिन खदरिया, लायन अभिषेक बंसल, सोनू अग्रवाल, हिमांशु बलाड़िया के साथ विक्रमपाल, संदीप,दीपक उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।