लायंस क्लब हनुमानगढ ने किया जिला कलेक्टर का स्वागत

0
281
लायंस क्लब हनुमानगढ ने जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल का पुष्प गुच्छ और मोमेन्टो देकर किया स्वागत। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने कहा कि हनुमानगढ जिले को श्री डिडेल जी जैसा युवा कलेक्टर मिला है जिनसे जिले के लोगों को बहुत आशाएं हैं। डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन में जिला कलेक्टर के साथ युवा एस पी श्री मति प्रीति जैन, एस डी एम श्री कपिल यादव, सी एम एच ओ श्री नवनीत शर्मा और अन्य अधिकारियों की टीम है जिससे जिला हनुमानगढ़ में कोरोना काल जैसे कठिन समय में एक साथ मिलकर अच्छी व्यवस्था से कोरोना मुक्त करवाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। मोहित बलाडिया ने जिला कलेक्टर से लायंस क्लब के द्वारा कोरोना वेक्सीन लगाने के लिए कैम्प के बारे मे भी चर्चा की। राम निवास मांडण ने बताया जैसा कि हम सभी जानते है कि कोरोना काल की इस घड़ी में हर कोई त्रस्त हैं एंव प्लाज्मा की बहुत मात्रा में कमी है। प्लाज्मा रक्त का दान करके अगर किसी की जान बचाई जा सके तो इससे बड़ा पूण्य का काम कोई नही होगा।
क्लब द्वारा युवाओं को प्लाज्मा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे कोई साथी ( जो कोरोना से रिकवर हुआ है ) उसने कोरोना मरीज को प्लाज्मा देकर उसका जीवन बचाया है उन सभी प्लाज्मा रक्त डोनर को क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा। लायन्स क्लब हनुमानगढ युवाओं को सम्मान के लिए आमंत्रित करता है। रीजन सचिव मेघराज गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब हनुमानगढ कल शनिवार को दोपहर ज़ूम एप्प पर 2 बजे से 3 बजे तक एक वेबिनार आयोजित करने जा रहा जिसमें इटरनल हॉस्पिटल जयपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ संजीव कुमार सिडाना ह्रदय रोग और उनसे बचने से सम्बंधित जानकारी देने के साथ लोगों के सवालों का जवाब भी देंगें। अध्यक्ष ने ज़ूम एप्प मीटिंग कोड 93912192878 और पासवर्ड 010208 बताते हुए लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस वेबिनार का फायदा लेवें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।