लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने की जिला कलेक्टर के नवाचार की पहल

0
603

हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने जिला कलेक्टर श्री मति रुक्मणि रियार द्वारा शुरू किए गए खिलौना बैंक नवाचार का स्वागत किया। इसके तहत लायंस क्लब के सदस्यों ने पहल करते हुए जिला कलेक्टर से भेंट कर खिलौने दिए। क्लब अध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा किसी भी अधिकारी से मिलने आने पर गुलदस्ता लाने की बजाए खिलौना लेकर आए जिससे जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौना बैंक में दिए जा सके। जिला कलेक्टर द्वारा खिलौना बैंक स्थापित करने के नवाचार का स्वागत करते हैं जिसके चलते क्लब सदस्यों द्वारा द्वारा भेंट कर खिलौने सौंपे गए। जिला कलेक्टर के साथ क्लब की गतिविधियों के बारे चर्चा की।  कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी, कोषाध्यक्ष अशोक सुथार, मोहित बलाडिया, राम निवास मांडण, क्लब फाउंडर सुरेश महिपाल उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।