लायंस क्लब हनुमानगढ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन कैम्प

256
राजस्थान सरकार जिला प्रशासन और लायंस क्लब हनुमानगढ के द्वारा आज मंडी समिति नई धान मंडी हनुमानगढ जंक्शन में कोरोना वैक्सीन कैम्प लगवाया गया जिसमें मंडी के व्यापारी, किसानों, धानक, मज़दूरों ने भाग लिया ताकि सरकार के चल रहे कोरोना वैक्सीन के अभियान में कोई कमी ना रहे और आमजन को कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक कर सकें। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि 45 वर्ष के ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा लायंस क्ल्ब हनुमानगढ को आमंत्रित किया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन पहुँच सके।अध्यक्ष ने बताया कि हमें कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ हमें मास्क भी लगाकर रखना चाहिए और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का भी पालन करना चाहिए। कैम्प में भी मास्क लगाकर रखने जैसे नियमों का पालन किया गया। अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के द्वारा किये गए कार्यों की तारीफ़ की और जिला चिकित्सा अधिकारी नवनीत शर्मा जी का भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंडी सचिव सी एल वर्मा, जिला चिकित्सा अधिकारी आफिस की तरफ से डॉ रामकुमार शर्मा, डॉ संध्या शर्मा, हरमीत कौर, उषा रानी, व्यापारी पदम जैन, हेमराज गर्ग, संजय बलाडिया, लायंस क्लब हनुमानगढ के फाउंडर चैयरमैन लायन सुरेश महिपाल, अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेन्दु सैनी, रीजन सचिव लायन मेघराज गर्ग, लायन राम निवास मांडण, लायन साहिल बलाडिया, लायन आशीष बंसल,मंडी के व्यापारी, किसान, मज़दूर उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।