लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा पम्पलेट का विमोचन

456

हनुमानगढ़। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि मधुमेहः एक ऐसी बीमारी है जो अन्दर से व्यक्ति को खोखला कर देती है चोट लगने पर घाव भरना मुश्किल हो जाता है इसलिए व्यक्ति के मन में हर समय भय रहता है कि चोट न लग जाये, कुछ खाने से पहले हर बार सोचना पड़ता है। आज के युग में लगभग हर घर में शुगर का रोगी मिल सकता है। शुगर को एडवांस में ही कंट्रोल किया जा सकता है और व्यक्ति अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकता है, सिर्फ जागरूकता की कमी है। इसी जागरूकता की कमी को दूर करने के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल के 3233E1 द्वारा मधुमेहः के लक्षण,बचाव एवम उपचार के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए पोस्टर जारी किया गया जिसका विमोचन एम जे एफ लायन राधेश्याम सिंगला द्वारा किया गया जिसमें स्पष्ट रूप से मधुमेहः के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है। विमोचन के बाद लोगो में बांटा गया और अखबार के माध्यम से भी घर घर पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेंदु सैनी, लायन मेघराज गर्ग,लायन कमलजीत सैनी, लायन नरेश पाहवा, लायन सुमित गर्ग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।