लॉयन्स क्लब हनुमानगढ ने फ़ूड फ़ॉर हंगर कार्यक्रम का आयोजन किया

244
हनुमानगढ़। दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब्स के लॉयन्स क्लब हनुमानगढ की तरफ से भोजन बांटकर फ़ूड फ़ॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि प्रांतपाल एम जे एफ़ लायन आलोक अग्रवाल, प्रथम प्रांतपाल एम जे एफ़ लायन सुनील गोयल,रीजन चेयरमैन एम जे एफ़ लायन राधेश्याम सिंगला,डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन प्रशांत जैन रहे। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि भूख मिटाओ मुस्कान लाओ का अनुसरण करते हुए अन्नपूर्णा योजना के तहत भूखे लोगों को भोजन करवाया गया। भोजन करने के बाद चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है, बलाडिया ने बताया कि गरीब एवं असहाय को भोजन देना एक अनुकरणीय औऱ पुण्य का कार्य है। फ़ूड फ़ॉर हंगर के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन छगन लाल महाजनी ने बताया कि लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा पहले भी रक्तदान शिविर,नशा मुक्ति शिविर,अन्नदान, दीये, तेल वितरण,मिठाई वितरण, कंबल,गर्म वस्र वितरण और चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा चुके हैं आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम में प्रांतपाल एम जे एफ़ लायन आलोक अग्रवाल, प्रथम प्रांतपाल एम जे एफ़ लायन सुनील गोयल, डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन प्रशांत जैन, क्लब अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया के साथ क्लब रीजन चेयरमैन एम जे एफ़ लायन राधेश्याम सिंगला,सचिव लायन भारतेन्दु सैनी,रीजन सचिव लायन मेघराज गर्ग,लायन सुभाष वधवा,लायन कमलजीत सैनी,लायन छगन लाल महाजनी,लायन नरेश पाहवा,लायन साहिल बलाडिया, हिमांशु बलाडिया, रिचु नागपाल, कंपनी प्रतिनिधि मनोज तिवारी, बलराज सिंह, कामलपाल सिंह, विक्रमपाल शर्मा, दीपक बंसल, संदीप बंसल उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।