लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने किया श्री मति प्रीति जैन का सम्मान 

0
483
लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आज सैन फोर्ट स्कूल में निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक श्री मति प्रीति जैन को उत्कृस्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया क्लब सचिव लायन राम निवास मांडण ने बताया कि श्री मति प्रीति जैन ने जिला अधीक्षक पद रहते हुए नशे के खिलाफ मुहीम चलायी गयी जिससे जिला में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली में कमीं के साथ नशा करने वालो में कमी हुई इसके साथ गोलूवाला में ब्लाइंड मर्डर और संगरीया में हुई बैंक डैकती दोनों केस से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ सकते थे लेकिन मैडम ने अपना तज़ुर्बा बखूबी इस्तेमाल किया और दिनों में ही दोनों केस हल कर दिए और अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया श्री मति प्रीति जैन के आने से अपराधियों में डर का माहौल पैदा होने के साथ आमजन को राहत मिली मैडम का आमजन से मिलकर उनकी बात पर सुनवाई करना भी मैडम के अच्छे स्वाभाव को दर्शाता है आज के कार्यक्रम में लायंस क्लब हनुमानगढ़ की तरफ से एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राधेश्याम सिंगला, जोन चेयरमैन लायन मोहित बलाडिया, अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी, सचिव लायन राम निवास  मांडण, प्रथम उपाध्यक्ष लायन भारतेन्दु सैनी, मांडण सुरेश महिपाल, लायन अशोक सुथार, लायन सुभाष वधवा,लायन अर्पिता सैनी साथ मे एडिटर जनरल एंड मीडिया कॉउन्सिल के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा , राकेश छिंम्पा,डॉ प्रेम धींगड़ा, मनीष सुथार,कमल उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।