लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने किया खाकी का सम्मान

0
222

हनुमानगढ। मुख्यालय पर हुई फायरिंग की घटना से आमजन में डर का माहौल बन गया था लेकिन जिस तरीके से पुलिस विभाग ने आपसी तालमेल से तुरंत प्रभाव से 24 घंटे के अंदर फायरिंग के आरोपियों को ट्रेस करके गिरफ्तार किया उसके लिए पूरे पुलिस विभाग की टीम बधाई की पात्र है। जिस तरीके से पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौर ने अपने जिले के अलावा अन्य जिले के पुलिस टीम को अलर्ट कर त्वरित कार्रवाई की उसके लिए पुलिस अधीक्षक के साथ ए एस पी जस्सा राम बोस, डी एस पी  रमेश माचरा, सी आई अरुण चौधरी के साथ एस आई, ए एस आई, कांस्टेबल सभी को बधाई। क्लब अध्यक्ष भारतेंदु सैनी ने कहा कि क्लब द्वारा पूरी टीम के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने का बोला गया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न तरह की विभागीय जांच या विभागीय कार्यवाही में पूरी टीम वयस्त है इसलिए कप्तान साहब का सम्मान किया जा रहा है पूरी टीम को मौखिक रूप से बधाई संदेश दिया गया है। कोषाध्यक्ष अशोक सुथार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे को दूर करने के लिए जिस तरह से अभियान चलाया गया उससे नशे पर काफी हद तक लगाम लगाई गई है, इसके साथ साथ साइबर क्राइम से बचने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौर ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा किए जा रहे सम्मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के व्यक्ति भी आपके अपने ही हैं पुलिस विभाग के व्यक्तियों का जब सम्मान किया जाता है तो उनको भी मनोबल मिलता है। नशे की रोकथाम के बारे में बताते हुए कहा कि नशे की रोकथाम के लिए आम आदमी को जागरूक होना होगा, पुलिस अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करती है। जिला जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी जी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौर, जिला जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी, लायंस क्लब हनुमानगढ़ से अध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी सचिव लायन दिनेश जुनेजा कोषाध्यक्ष लायन अशोक सुथार, कैबिनेट सचिव राधेश्याम सिंगला, जोन चेयरमैन कमलजीत सैनी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मोहित बलाडिया, छगन लाल महाजनि, नरेश पाहवा, अनिल गगनेजा, दुर्गादत्त सैनी उपस्थित रहे। एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल से कुलदीप शर्मा, राकेश छिंपा, गुरदेव सिंह सैनी, हिमांशु मिड्ढा ने भी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौर का सम्मान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।