हनुमानगढ़। जंक्शन थाना प्रभारी श्री विष्णु खत्री जी को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य सरकार द्वारा पदोन्नत करते हुए डी एस पी बनाया गया, इसके साथ साइबर सुरक्षा सेल के श्री वाहे गुरु जी, अभय कमांड प्रभारी केपी शर्मा जी, डी एस टी प्रभारी ओम प्रकाश को अपने शानदार कार्य करने के लिए सम्मान किया गया। गौरतलब है कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला और उसकी बेटी को अश्लील फोटो बनाकर उनको परेशान करने के केस में लगातार 2 साल तक पीछा कर उनको पकड़ा और उनके बहुत सारे काले कारनामों का खुलासा हुआ। इसके साथ ही डीएसटी इंचार्ज ओम प्रकाश द्वारा जिस तरह नशे के खिलाफ और अवैध कार्यों के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है इसके लिए इनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी को मोटिवेशन मिलना चाहिए, जिस तरह इन्होंने अपना कार्य किया, जब आमजन इनको सम्मान देता है तो इनको आत्मबल मिलता हैं।
विष्णु खत्री ने कहा की हनुमानगढ़ से मेरा विशेष प्रेम है यहां को जनता बहुत की सहयोग वाली है, सरकार आदेश के से मन में खुशी तो है ही लेकिन यहां की जनता का प्यार छोड़ कर जाना पड़ेगा। श्री के पी शर्मा जी, श्री वाहे गुरु जी ने आमजन को साइबर सुरक्षा के मामले में जागरूक रहने को बोला और कहा की जब तक आमजन जागरूक नहीं होगा तो साइबर ठगों के हौंसले बुलंद रहेंगे। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री सुमित रिणवा, डी एस पी श्री विष्णु खत्री, अभय कमांड प्रभारी क्त के पी शर्मा, साइबर सुरक्षा प्रभारी श्री वाहे गुरु जी, डी एस टी इंचार्ज श्री ओम प्रकाश जी, वरिष्ठ व्यापारी श्री अमर नाथ सिंगला, श्री अशोक बलाडीया, देवेंद्र बंसल, अनुराग बंसल, हिमांशु बलाड़िया, गोपाल जिंदल, एस के डी यूनिवर्सिटी चेयरमैन दिनेश जुनेजा, लायंस क्लब से छगन लाल महाजनी, अशोक सुथार, अनिल गगनेजा, भारतेंदु सैनी, मेघराज गर्ग, मोहित बलाड़िया, क्त इंद्रसेन झाझडा, नरेश पावा, सुरेश महिपाल, राम निवास मंडन के साथ जंक्शन थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।