साहिबजादो को याद कर लायंस क्लब हनुमानगढ ने बांटी जर्सियाँ

280
हनुमानगढ़। साहिबजादो को याद कर लायंस क्लब हनुमानगढ ने बांटी जर्सियाँ। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि दिसंबर माह में प्रान्तपाल द्वारा आयोजित की रही गतिविधि जिसमे जिसमे ज़रूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े जैसे कम्बल, टोपी, जुराबें आदि वितरित करने के साथ साथ बच्चों के बीच सांता बनो और खुशियां बांटो के तहत बच्चों को गर्म कपड़े,जर्सियाँ वितरित करने का  अभियान चलाया जा रहा है साथ में शहीदी माह भी मनाया जाता है जब  गुरुगोविन्द सिंह जी के साहिबजादे शाहिद हुए थे। अभियान के अन्तर्गत जरूरतमंद बच्चों में जर्सियाँ वितरित की गयीं ताकि बच्चों को सर्दी से बचाव हो सके। इससे पहले भी धान मंडी में काम कर रहे मजदूर, मंडी के सभी गेट्स ड्यूटी दे रहे चौकीदार जो कि दिन और रात ठंड में लगातार अपनी ड्यूटी निभाते हैं उनको सर्दी से बचाव के लिए उनको कम्बल वितरित किए थे। मोहित बलाडिया ने बताया कि क्लब द्वारा लगातार सेवाकार्य किये जा रहे हैं जिसमे मेडिकल कैम्प भी लगाए जा रहे हैं जिसमे कैम्प के रूप में जनवरी माह में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। बलाडिया ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले गुरुगोविन्द सिंह जी के साहिबजादो को याद कर उनको श्रंद्धाजलि दी गई उसके बाद बच्चों में जर्सियाँ वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रान्तपाल लायन आलोक अग्रवाल, रीजन चेयरमैन एम जे एफ़ लायन राधेश्याम सिंगला, अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेंदु सैनी, कोषाध्यक्ष लायन साहिल फतेहगड़िया, रीजन सचिव लायन मेघराज गर्ग, डिस्ट्रिक्ट सलाहकार प्रदीप शेरेवाला, लायन सुभाष वधवा, लायन नरेश पाहवा, लायन राम निवास मांडण, लायन लकी जग्गा, लायन अभिषेक बंसल, लायन आशीष बंसल, लायन साहिल बलाडिया, लायन भूपेंदर लाम्बा, लायन गौरव गर्ग, रिचु नागपाल, कैनरा बैंक के सहायक प्रबंधक अंकुश बवेजा, हिमांशु बलाडिया मौजद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।