लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने की  कैदियों की स्वास्थ्य जांच

171

हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आज जिला जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे आई एम ए के अध्यक्ष और ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉ भवानी सिंह ऐरन, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ राजीव गोयल और आंखों के विशेषज्ञ डॉ सतीश नागपाल ने सेवाएं दी। क्लब वरिष्ठ सदस्य लायन गुरमेल सिंह ने बताया कि जिला जेल अधीक्षक श्री मान नरेंद्र स्वामी जी से कैदियों के स्वास्थय जांच करवाने के लिए क्लब सचिव लायन राम निवास मांडन को सूचना मिली तो क्लब द्वारा तुरंत प्रभाव से शिविर का कार्यक्रम तय किया गया। जेल अधीक्षक श्री मान नरेंद्र स्वामी ने बताया कि वे अपने कार्यकाल के दौरान जयपुर, कोटा, उदयपुर में लायंस क्लब के अनवरत सेवा कार्य देखते आ रहे हैं उसी कारण हनुमानगढ़ में लायंस क्लब से संपर्क किया और यहां भी क्लब सदस्यों ने कैदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। लायंस क्लब जैसी सामाजिक संस्था शहर में होना गर्व की बात है, इसके सदस्य हर समय सेवा कार्य के लिए तैयार मिलते हैं। अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी ने बताया कि आज के शिविर में निशुल्क जांच के साथ यथासंभव दवाइयां भी निशुल्क दी गई। लायन दिनेश जुनेजा और लायन अरुण अग्रवाल ने बताया कि जेल में जल्द ही बुक बैंक की स्थापना करने के साथ सूफी संगीत कार्यक्रम, नशा मुक्ति सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कैदियों का मनोभाव परिवर्तित हो सके। आज के शिविर में जोन चेयरमैन एमजेएफ लायन मोहित बलाडिया क्लब अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी,लायन छगन लाल महाजनी, लायन नरेश पाहवा, वरिष्ठ सदस्य लायन गुरमेल सिंह, एस के डी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन लायन दिनेश जुनेजा, लायन मेघराज गर्ग,लायन अशोक सुथार,लायन अरुण अग्रवाल, लायन गौरव उपाध्याय, लायन संजय सारस्वत, लायन डाक्टर तीर्थ राज, लायन सुभाष बधावा, राहुल मांडन, कमल के साथ सभी डॉक्टर्स के स्टाफ उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक ने क्लब सदस्यों और डॉक्टर्स का धन्यवाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।