लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने मनाई बॉर्डर पर राखी

0
151

लायंस क्लब हनुमानगढ़ के महिला सदस्यों ने आज खाखा बॉर्डर श्री गंगानगर जाकर सीमा सुरक्षा बल की 125 वी वाहिनी के सैनिकों को राखी बांधी। सुमित्रा मांडण ने कहा कि यह एक अलग ही तरह का एहसास होता है जब पर देश की सीमा पर रक्षा कर रहे वीर जवान को एहसास होता है कि उसकी फिक्र और उसके लिए देश में कई ऐसी बहनें हैं जो कि अपना प्यार इन राखियों के जरिए बतलाती है। उन्होंने आगे कहा कि कई ऐसे सैनिक भाई होते हैं जिनके खुद के बहने नहीं होती लेकिन जब हम जैसी बहनें सैनिकों की कलाई पर राखी बांधती हैं तो उन्हें इस बात का अहसास होता है कि पूरे देश में हमारे भी बहनें हैं जिसके लिए और पूरे देश के लिए  देश की सीमा पर रक्षा कर रहा हूं। संजना बंसल ने कहा कि हमारे भाई जिस तरह से अपनी बहनों की हर मुसीबत की घड़ी में रक्षा करते हैं।

उसी तरह हमारे देश के सैनिक भी पूरे देश के सम्मान की रक्षा करते हैं। हमे कभी भी उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए। खाखा बॉर्डर के असिस्टेंट कमांडेंट मिस्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि आर्मी के जवानों को उनकी बहनें हर साल राखी भेजती हैं, आर्मी के जवान स्थानीय लड़कियों के पास जाकर उनसे वो राखी बंधवाते हैं, जो उनकी बहन उन्हें भेजती है। लेकिन कई बार स्थानीय बहने आकर जब हम लोगो को राखी बांधती हैं तो अपनेपन का अहसास होता हैऔर सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने लायंस क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया अध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य देश की सुरक्षा में सरहदों पर तैनात वीर सैनिकों के राखियां बांधकर उनके दीर्घायु जीवन के लिए मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं देना है। इस राखी त्योहार के माध्यम से वे अपने घर-परिवार से दूर बॉर्डर पर रह महसूस कर सकेंगे कि संपूर्ण देश उनके साथ है। इससे बहादुर सैनिकों का मनोबल भी बढ़ेगा।इस अवसर पर  केबिनेट सेक्रेटरी मोहित बलाड़िया,अध्यक्ष भारतेंदु सैनी, कमलजीत सैनी, रामनिवास मांडण, आदित्य बंसल, नितिन छाबड़ा एडवोकेट, गौरव उपाध्याय, दिग्विजय, अशोक सुथार व लायंस क्लब महिला मंडल व परिवार के सदस्य उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं