लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने आई एम ए के साथ मनाया डॉक्टर्स डे

0
615
हनुमानगढ़। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में आई एम ए हनुमानगढ़ और लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने लगभग 150 डॉक्टर्स के साथ डॉक्टर्स डे एस के डी यूनिवर्सिटी के सभागार में मनाया। जिसमें कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में आई एम ए हनुमानगढ़ के चीफ पैट्रन डॉ पारस जैन, विशिस्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा, जुबिन हॉस्पिटल श्री गंगानगर से डॉ दर्शन आहूजा, बाबू लाल जुनेजा, देवेंद्र अग्रवाल, अतिथि के रूप में आई एम ए हनुमानगढ़ के अध्यक्ष डॉ भवानी सिंह ऐरेन, सचिव डॉ सुधीर डूडी, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव गोयल, आई एम ए हनुमानगढ़ वीमेन विंग की अध्यक्ष डॉ रेणु सेतीया, सचिव डॉ ज्योति धींगड़ा, कोषाध्यक्ष डॉ तज्ञा बराड़, लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन राधाकृष्ण सिंगला,जोन चेयरमैन लायन कमलजीत सैनी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अतिथियों को माल्यार्पण के बाद स्वागत भाषण में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन एम जे एफ लायन मोहित बलाडीया द्वारा अतिथियों के स्वागत करते हुए लायंस क्लब हनुमानगढ़ की सत्र 2022-23 की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी, सचिव लायन दिनेश जुनेजा, कोषाध्यक्ष लायन अशोक सुथार को बधाई दी और लायन कमलजीत सैनी ने लायंस क्लब के बारे में बताया। डॉ एम् पी शर्मा द्वारा डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन भारतेन्दु सैनी द्वारा की गई।
आई एम ए हनुमानगढ़ की तरफ से चीफ पैट्रन डॉ पारस जैन द्वारा डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, डॉ बिहारी लाल बंसल, डॉ एम् एस मक्कड़, डॉ बी डी लालगरिया और डॉ शोपत अग्रवाल के मरणोंपरांत उनके पुत्र को दिया गया और लायंस क्लब हनुमानगढ़ की तरफ से डॉ पारस जैन, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा,भवानी सिंह ऐरेन,डॉ सुधीर डूडी,राजीव गोयल,डॉ एम् पी शर्मा,डॉ राजीव मुंजाल,डॉ दर्शन आहूजा,डॉ रेणु सेतीया, डॉ ज्योति धींगड़ा, डॉ तज्ञा बराड़ के साथ अन्य डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। छोटी बच्ची आस्था उपाध्यय द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। डॉ दर्शन आहूजा और डॉ नवनीत शर्मा जी द्वारा आशीर्वाद स्वरूप भाषण दिया गया और डॉ सुधीर डूडी द्वारा लायंस क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्य्रकम घुड़ सवारी के साथ, बच्चों के लिए शॉट गन , रिंग डालो और जीतो जैसे गेम्स भी रखे गए और अंत में एस के डी यूनिवर्सिटी की तरफ से सभी को तुलसी गमले वितरित किए गए।
कार्य्रकम में आई एम ए के तरफ से डॉ एसएस गेट, डॉ प्रताप सिंह राठौर,डॉ बी के चावला, डॉ सतीश नागपाल,डॉ अशोक गुप्ता, डॉ ऐश्वर्या गुप्ता,डॉ राम सिहाग,डॉ सुरेश बाजिया,डॉ यूसुफ गौरी,डॉ अमित गोयल,डॉ शांतनु साहू ,डॉ मीनाक्षी ऐरन, डॉ मीनाक्षी साहू,डॉ जगतार सिंह खोसा ,डॉ सविता सोनी,डॉ पूनम खीचड़,डॉ ज्ञान सिंह शेखावत,डॉ प्रेरणा राठौर,डॉ राघव,डॉ कपिल कालरा, डॉ साहिल ग्रोवर ,डॉ आकांक्षा कटरिया, डॉ बृजमोहन बेनीवाल, डॉ रमाशंकर आसोपा, डॉ महिंदर सिंह राठौर,डॉ सुरेश हिसारिया,डॉ निपुण मक्कड़, डॉ सीमा खीचड़, डॉ विक्रम जैन, डॉ विक्रम शर्मा सहित लगभग 150 डॉक्टर्स सम्मिलित हुए। लायंस क्लब हनुमानगढ़ की तरफ से रीजन चेयरमैन लायन राधाकृष्ण सिंगला, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राधेश्याम सिंगला,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन मोहित बलाडीया, जोन चेयरमैन लायन कमलजीत सैनी, अध्यक्ष लायन भारतेंदु सैनी, सचिव दिनेश जुनेजा, कोषाध्यक्ष लायन अशोक सुथार, प्रथम उपाध्यक्ष लायन छगन लाल महाजनि, लायन मेघराज गर्ग, लायन अनिल गगनेजा, लायन दिनेश गर्ग, लायन संजय सारस्वत, लायन गौरव उपाध्याय, लायन अरुण अग्रवाल, लायन राम निवास मांडन, लायन डॉ इंदरसैन झाझड़ा सम्मिलित हुए। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डॉ इन्द्रसेन झाझड़ा रहे एम् ओ सी डॉ राजीव मुंजाल और लायन राम निवास मंडन द्वारा की गयी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।