लॉयन्स क्लब सिटी ने किया महिला अधिकार फाउण्डेशन के पदाधिकारियों का सम्मान

260

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा शनिवार को समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्थाओं का सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब द्वारा महिला अत्याचारों के खिलाफ समाज में आवाज उठाने वाली व समाजसेवा में निरन्तर कार्य करने वाली संस्था महिला अधिकार फाउण्डेशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशन केबिनेट्स सकैटरी राधेश्याम सिंगला, लॉयन राधाकिशन सिंगला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अमित बंसल ने की। कार्यक्रम के तहत फाउण्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी, प्रदेश अध्यक्ष शिवानी, प्रदेश महासचिव भारती, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष ममता कुमारी, सूरतगढ़ जिला अध्यक्ष तारावती को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि महिला व पुरूष एक ही गाड़ी के दो पहिये है अगर दोनों एक दुसरे का सम्मान करेगे तो जीवन सरल है। उन्होने महिला अधिकार फाउण्डेशन द्वारा पिछले लम्बे समय से जिले की महिला प्रतिभाओं को उचित मंच देने का काम किया है जो कि सराहनीय है। महिला अधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से एक सकारात्मक उर्जा मिलती है और प्रोत्साहन भी मिलता है। इस मौके पर लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सचिव नितिन खदरिया,  लॉयन राजेश दादरी, लॉयन रेखा दादरी, रमेश चंद्र बजाज व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।