विश्व टीचर डे पर लॉयन्स क्लब सिटी ने किया शिक्षकों को सम्मानित

256

हनुमानगढ़। लायंस सेवा सप्ताह कल्याणम के दौरान लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल में विश्व टीचर डे पर टीचर को सम्मानित किया गया। ष्सम्मान समारोह में सिटी के अध्यक्ष अमित बंसल, राधाकिशन सिंगला, गौरव बंसल, रोहित गोयल द्वारा श्रीमती निशा जोशी , श्रीमती मोनिका शर्मा , श्रीमती नीलम छाबडा , श्रीमती उर्मिला सुखीजा , श्रीमती रेखा जांगीड़ व राजेश दादरी को सम्मानित किया गया। विश्व टीचर डे पर सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल में विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता में सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के 30 बच्चों द्वारा विश्व शांति का संदेश देते हुए पोस्टर बनाये गये। प्रोजेक्ट चेयरमैन राधा कृष्ण सिगला, डॉ जतिन सिगला , गौरव बंसल ,रोहित गोयल द्वारा संयुक्त रुप से इनमे से  7 विश्व शांति के पोस्टरो का चयन किया गया। प्रभजोत कोर , सानवी जैन , भव्यम जैन , दिव्या , कुनिका , हर्षिता व युक्ति इन सातों चयनित बच्चों को लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष अमित बंसल  बच्चों की अद्भुभुत प्रतिभा को देखकर आश्चर्यचकित थे।उन्होंने सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के सभी टीचर्स का आभार व्यक्त किया कि  उन्होंने इतने कम समय में बच्चों को  पोस्टर बनाने के लिए मोटिवेट किया।

बच्चों की मेहनत ,जुनून ,जज्बे व विश्व शांति के शानदार संदेशों को देखते हुए लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की पूरी ने निर्णय लिया कि  सभी 30 बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा।।  लॉयस सेवा सप्ताह कल्याणम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राधाकिशन सिगला  सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के शानदार मैनेजमेंट के लिए डायरेक्टर राजेश दादरी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने घोषणा की की आने वाले दो-तीन दिनों में इसी प्रांगण में दंत चिकित्सक शिविर डॉ जतिन सिंगला द्वारा लगाया जाएगा। सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण के पश्चात  राजेश दादरी द्वारा स्कूल प्रांगण में पधारे लॉयन गौरव बंसल , रोहित गोयल ,जतिन सिंगला, राधाकृष्ण सिंगला,अमित बंसल व लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की पूरी टीम को सम्मानित करते हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।