लायंस क्लब ने आई एम ए के साथ जांचा पुलिसकर्मियों का स्वास्थय

0
148

हनुमानगढ़। राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने आई एम ए हनुमानगढ़ के साथ मिलकर आज पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य जांच की जिसमे जिला अस्पताल और आई एम ए की तरफ से डॉ भवानी सिंह ऐरन,डॉ राजीव गोयल,डॉ सुधीर डूडी,डॉ सुखवीर सिंह गेट,डॉ रवि त्रेहन,डॉ सविता सोनी,डॉ राजेंद्र कुमावत,डॉ धर्मेंद्र रोझ,डॉ नीरज आहूजा,डॉ जसमीत कौर के साथ जी एन एम रूपा पारीक, हरमीत कौर,अजय कुमार, फार्मासिस्ट विश्व दीपक शामिल रहे। डॉ भवानी सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मी हमेशा चाक चौबंद रहते हैं और उनकी स्वास्थ्य जांच और भी जरूरी हो जाती है, पुलिस कप्तान श्री अजय सिंह राठौड़ जी इसके लिए आगे आए। वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलजीत सैनी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की दिनचर्या ही इतनी व्यस्त रहती है कि इनको अपने स्वास्थ जांच का समय नहीं मिल पाता, इसलिए आज इनके पास पुलिस लाइन में आकर ही सेवाऐं दी जा रही है जिसमे ई एन टी,आखों की जांच, चर्म, ऑर्थाे, जनरल फ़िजीशिएन, सर्जन, महिला विशेषझ के साथ निशुल्क शुगर जांच, बीपी जांच, ई सी जी सेवाऐं उपलब्ध रही। इनके साथ दवाइयां भी निशुल्क दी गई। शिविर में एस पी सर, डी एस पी सर के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा और पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्लब की तरफ से क्लब फाउंडर लायन सुरेश महिपाल, जोन चेयरमैन एमजेएफ लायन मोहित बलाडीया, अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी, लायन अनिल गगनेजा, लायन गौरव उपाध्याय तरसेम सिंह मान, लायन सुमित गर्ग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।