हरियालाे राजस्‍थान अभियान के तहत लॉयन्‍स सिटी ने किया पौधारोपण

316
हनुमानगढ़। लायंस क्लब सिटी द्वारा हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया । क्लब के उपाध्यक्ष श्रीकांत चाचान ने बताया लॉयस क्लब सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पर्यावरण बचाओ अभियान भी चलाया जाता है, जिसके तहत क्लब द्वारा 261 पौधे शहर व गांव मुंडा धाम में लगाए, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन व पंचायत सरपंच अमर सिंह सियाग, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सिंगला डिस्ट्रिक्ट एडिशनल सेक्रेटरी,मोहित बलाडि़या जोन चैयरपर्सन, समाजसेवी राधेश्याम मुंडे वाला थे । कल्‍ब अध्यक्ष अमित बंसल ने बताया कल्‍ब का उद्देश्य पौधा लगाना नहीं उनकी सार संभाल करना भी है, सभी सदस्यों ने 10-10 पौधे गोद लेकर उनकी देखभाल करने व मुंडा धाम में पौधों की सार संभाल वहां की समिति श्री मुंडा धाम विकास समिति के जुम्मे दिया है, क्लब द्वारा 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य है । इस मौके पर क्लब के सदस्य सुरेंद्र मुंडे वाला ने अपनी तरफ से 11 टी गार्ड देने की घोषणा की । इस मौके पर क्लब के सदस्य पूर्व अध्‍यक्ष राधा कृष्ण सिंगला टीटू, रीशु गोयल, विमल लडढा, राजू चाचान, शशांक सिंगला, जसवंत परवानी, नीरज गोयल,गजन गोयल, मुंडा विकास समिति के सदस्य हरि सिंह, काशीराम, मोटाराम, बाबूला, बग्‍गा सिंह, मेनपाल, लक्ष्मीनारायण, श्यामसुंदर, गजेंद्र सिंह आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।