हनुमानगढ़।गुरूवार को राजकीय विद्यालय किशनपुरा में गरीब बच्चों को स्कूल बुला कर प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सिम्पल बंसल ने बच्चों को जुते पहनाएं ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दिनेश अरोड़ा ने कहा लायन क्लब प्रत्येक वर्ष स्कूल में स्वेटर व जूतों का वितरण करता आ रहा है ,यह हमारा प्राथमिक कार्ये है। इस अवस र पर लायन दीपक गोयल ने कहा सेवा करना हमारे क्लब के उद्देश्य है।क्लब फाउंडर दिनेश गुप्ता ने कहा सेवा मनुष्य के स्वभाविक वर्ती है जिसे क्लब लगातार करता आ रहा है ।गरीबों की सहायता करके हमें अति प्रसन्नता महसूस होती है और यही हमारा उद्देश्य है। अंत में जॉन चेयरमैन नरेश मेहन ने कहा सेवा हृदय और आत्मा को पवित्र करती है। गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। आज गरीब बच्चों के नंगे पैरों में जूते पहनाकर व पवित्र कार्य कर के लायन क्लब धन्य हो गया है। स्कूल के शिक्षक अत्तर सिंह जी का बहुत बहुत आभार जिन्होंने इस कार्य हेतु प्ररित किया ।सभी शिक्षकों व क्लब के पदाधिकारियों को साधुवाद ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।