फलोरेन्स नाईट ऐगल की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की

0
295
हनुमानगढ़। नर्सिंग दिवस पर बुधवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गुगनराम सहारण की अध्यक्षता में फलोरेन्स नाईट ऐगल की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर उनके पुष्पांजलि अर्पित की व नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस मौके पर आमजन की कोरोना काल में अपना तन मन धन से सेवा करने का सभी ने संकल्प लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष गुगनराम सहारण ने बताया कि नर्सेज एसोसिएशन की 11 सुत्री मांग पत्र पिछले लम्बे समय से लंबित है जिन पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर उचित मांगों को पूर्ण करने की मांग की। इस मौके पर मदन , महेश शर्मा, कवलजीत सिंह, अरविन्द जांगू, जगन अरोड़ा, लालचंद ऐचरा, संदीप कौर, अमृतपाल कौर सहित अन्य नर्सिंगकर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।