किसानों की आत्मिक शांती के लिए कोहला टोल नाके पर श्रीअखण्ड पाठ का प्रकाश

0
160

हनुमानगढ़। तीनों काले कानूनों के वापिस होने पर वाहेगुरु के शुकराने व किसान आंदोलन के चलते शहीद हुए 700 से अधिक किसानों की आत्मिक शांति के लिए शुक्रवार को कोहला टोल नाके पर किसानों द्वारा श्रीअखण्ड पाठ साहिब के प्रकाश करवाये गये। किसानों ने बताया कि तीनो काले कानून वापिस होना उन 700 से अधिक किसानों की शहादत का परिणाम है। उन्होने कहा कि किसानों की आत्मिक शांति के लिए व वाहेगुरु के शुक्राना के लिए श्री अखंड पाठों के भोग रविवार को डाले जायेगे। पाठों के भोग के पश्चात किसान सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें अराईयावाली, किशनपुरा, मुण्डा, रामसरा, कोहला के किसान मौजूद रहेगे साथ ही किसान आन्दोलन के आगु नेता किसानों को संबोेधित करेगे। उन्होने बताया कि तीनों दिन गुरू का लंगर अटूट बरतेगा। इस मौके पर पंचायत समिति उपप्रधान कालुराम गोदारा, संदीप कंग गुरूसर, लखवीर सिंह बराड़, गुरमेल सिंह, श्रीभगवान किरोड़ीवाल, तलविन्द्र सिंह बराड़, सर्वजीत गिल, स्वराज भागु रणजीत बराड़, हनुमान बराड़, अमनदीप मान, विजवीर मान, रामकुमार किशनपुरा, कुलदीप भुल्लर, सर्वजीत सिंह, माता महेन्द्र कौर गुरूसर, नक्षत्र सिंह, सिकन्दर सिंह, सहित अन्य किसान सहयोगी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।