जीवन अनमोल है युवा इसे नशे जैसे विकारों में व्यर्थ न करे – भुपेन्द्र चौधरी

236

-नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र के नवभवन का शिलान्यास
हनुमानगढ़। 
नवजीवन नशा मुक्ति केन्द्र का शिलान्यास बुधवार को पीसीसी सदस्य विधायक चौधरी विनोद, उपसभापति गणेशराज बंसल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोेजक व पार्षद तरूण विजय, पूर्व सरपंच करणी सिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पदम सिंह राठौड़, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, आनंद सिंह राठौड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था निदेशक दलीप सिंह शेखावत ने बताया कि उक्त जगह पर आमजन के सेवार्थ नशामुक्ति केन्द्र का भव्य भवन बनेगा जिसमें नशे की लत छुड़ाने के सभी आधुनिक उपाय और सहूलियत उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि अचानक नशीले पदार्थाे का सेवन बंद करने से लोगों के शरीर में कई तरह की जटिलता आ सकती हैं। शराब व अन्य नशीले पदार्थों से मुक्ति पाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नशे की लत में फंसे लोगों को नशा मुक्त करने के साथ ही खेलकूद के प्रति जागरूक किया जाएगा। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि परमात्मा ने हमें जो अनमोल जीवन दिया है उसे नशे जैसे विकारों में व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। इसे परमात्मा की भक्ति में लगाकर बुजुर्गों व माता-पिता की सेवा में लगाना चाहिए। उपसभापति अनिल खिचड़ व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोेजक तरूण विजय कहा कि मन व इंद्रियों पर नियंत्रण रखने वाला व्यक्ति नशे जैसे विकारों से अपने को दूर रख सकता है। लोगों से नशे की आदत को छोड़ने व उससे होने वाले नुकसान के बारे चर्चा करते हुए कहा कि जिस परिवार का कोई भी व्यक्ति नशा करता है, वह स्वंय व उसका परिवार विनाश की ओर उन्मुख हो जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।