लॉकडाउन में ईमित्र संचालन पर 8 ईमित्र संचालकों के लाइसेंस एक महीने के लिए किए सस्पेंड

396
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर सरकार द्वारा लागू किए लॉकडाउन में ईमित्र खोलने पर जिले में 8 ईमित्र संचालकों के लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड किए गए हैं। एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन होते ही 23 मार्च और 3 अप्रैल को जिला कलक्टर द्वारा  14 अप्रैल तक ईमित्र कियोस्क को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन जिले के 8 ई मित्र संचालकों ने लॉकडाउन के दौरान ईमित्र की आईडी से खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गतऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। लिहाजा ईमित्र संचालक श्री जसवंत राम, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री दिनेश पारीक, श्री  बलराम सिंह, श्री प्रेम कुमार, श्री सतनाम, श्री रोहिताश कुमार और श्रीमती मंजूबाला के लाइसेंस आगामी 30 दिनों के लिए सस्पेंड करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही इन सभी ईमित्र संचालकों को आगामी 15 दिन में ईमेल आईडी कसव.कवपज.ींदनउंदहंती/हउंपस.बवउ पर नोटिस का जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने की स्थिति में एक तरफा कार्रवाई अमल में लाते हुए आईडी स्थाई रूप से बंद कर दी जाएगी।

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।