विद्यार्थियों के लिये लाईब्रेरी लाभदायक – तरूण विजय

0
170
हनुमानगढ़। स्टार प्वाइंट लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्षद तरुण विजय, शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता, सूरजभान प्रजापत, अशोक शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्षद तरुण विजय ने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थी शिक्षा को लेकर गंभीर है और उन्हें शिक्षा से संबंधित एक अच्छा माहौल देने के उद्देश्य में स्टार प्वाइंट लाइब्रेरी सराहनीय कार्य कर रही है। लाइब्रेरी के डायरेक्टर महावीर वर्मा ने बताया कि स्टार प्वाइंट लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए हर विषय की पुस्तकों के साथ-साथ वातानुकूलित भवन एवं वाईफाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिससे विद्यार्थियों को एक अच्छा माहौल उपलब्ध है। इस मौके पर जयलाल, जोगीराम ,देवीलाल, विनोद कुमार ,धनराज ,बाबूलाल, राजेंद्र ,राज कुमार सहित अन्य शिक्षाप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।