चलो आज आदमी से फ़रिश्ते बन जाओ,आज एक पक्षी की जान बचाओ

0
594

शिक्षिका तेली के अपने पर्यावरण एवम् पशु पक्षी का जीवन बचाने चलो आज आदमी से फ़रिश्ते बन जाओ,आज एक पक्षी की जान बचाओ

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका जसोदा कुमारी तेली के अपने पर्यावरण एवम् पशु पक्षी का जीवन बचाने उन्हें कोरोना कल में परेशान कर रही थी वो प्रकृति की प्रति अपने लघाव के चलते अपनी ड्यूटी से थोड़ा समय निकाल कर पक्षियों की सेवा करने निकल पड़ी उनका मानना है की इस भयंकर गर्मी में अगर सबसे ज्यादा शामत किसी की आ रही है तो वे है बेजुबान पक्षी। इसके लिए उन्होंने वार्ड नंबर तीन के निवर्तमान एवम् वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि नितिन टेलर और प्रताप सिंह चुंडावत का सहयोग लेते हुए अपनी विद्यालय के वार्ड नंबर तीन में पांच जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे और सभी से अपील की कि वो भी अपनी छत या बालकनी में परिंडे रखे।उन्हें कोरोना कल में परेशान कर रही थी वो प्रकृति की प्रति अपने लघाव के चलते अपनी ड्यूटी से थोड़ा समय निकाल कर पक्षियों की सेवा करने निकल पड़ी उनका मानना है की इस भयंकर गर्मी में अगर सबसे ज्यादा शामत किसी की आ रही है तो वे है बेजुबान पक्षी। इसके लिए उन्होंने वार्ड नंबर तीन के निवर्तमान एवम् वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि नितिन टेलर और प्रताप सिंह चुंडावत का सहयोग लेते हुए अपनी विद्यालय के वार्ड नंबर तीन में पांच जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे और सभी से अपील की कि वो भी अपनी छत या बालकनी में परिंडे रखे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।