व्याख्याता योगेश दाधीच को मिलेगा शिक्षक सम्मान

0
957

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में कार्यरत भूगोल व्याख्याता योगेश दाधीच को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम और विद्यालय की अन्य गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए राज्य सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा पुर संघर्ष समिति के योगेश सोनी ने बताया कि दाधीच को यह सम्मान 15 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन समारोह में दिया जाएगा प्रतिवर्ष शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के साथ ही कोरोना जैसी महामारी में अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा से करने वाले दाधीच को शिक्षक सम्मान मिलने से पुर में खुशी की लहर है और सभी बधाई दे रहे हैं गौरतलब है कि योगेश रिकॉर्ड 14 विषय में अधिस्नातक की डिग्रियाँ प्राप्त कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की बराबरी करने की दहलीज़ पर खड़े हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।