हनुमानगढ़। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स एवं सेफएक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गरिमा प्रोजेक्ट के तहत ‘‘झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो’’ कार्यशाला का आयोजन दिनांक17.02.2022 को प्रातः 10ः30 बजे महाविद्यालय प्रांगण में महावीर इन्टरनेशनल हनुमानगढ़ केन्द्र एवं व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधि विधान पूर्वक अराधना की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गणेश राज बंसल, चेयरमैन हनुमानगढ़ विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुमन चावला, मुख्य वक्ता डॉ. निरूपमा शर्मा एवं डॉ. दीपिका जैन रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ वीर दीपक गोयल ने महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना से किया। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जिंदल ने समस्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ केन्द्र के अध्यक्ष वीर पदम चन्द जैन ने अपना उद्बोधन रखा इसके उपरान्त सचिव वीर संजय कुमार जैन ने ‘‘झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो’’ जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से माहवारी के समय स्वास्थ्य सम्बन्धी स्वच्छता की जानकारी के लिए महावीर इंटरनेशनल अपेक्स एवं सेफएक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्तवावधान में पांच दिवस पूर्व विशेष मुख्य अतिथि श्री दीया कुमारी, (संसद सदस्या), मुख्य अतिथि श्रीमती रूमा देवी, अध्यक्ष (ग्रामीण विकास आवाम चेतना संस्थान) डॉ. राशि जैन, (मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2019) एवं महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष वीर शान्ति कुमार जैन, महामंत्री वीर अनिल जैन एवं सेफएक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों के द्वारा जूम वेबीनार के माध्यम से उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त श्री गणेश राज बंसल, प्रो0 सुमन चावला एवं वीर राजेन्द्र जी बैद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। और महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ केन्द्र के द्वारा 400 सैनेटरी नेपकिन निशुल्क वितरित किए गए। महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ केन्द्र के अध्यक्ष वीर पदमचन्द जैन, सचिव वीर संजय जैन ने श्री गणेश राज बंसल, सभापति महोदय हनुमानगढ़ को स्मृति चिन्ह् भेंट किया और इसके पष्चात् वीर विनोद जी बांठिया, वीर सुरेन्द्र जी कोठारी, वीर राजेन्द्र जी बैद ने विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुमन जी चावला को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। इसके उपरान्त डॉ. निरूपमा शर्मा, डॉ. दीपिका जैन को महावीर इन्टरनेशनल के सचिव वीर संजय कुमार जैन एवं वीर दीपक गोयल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। महावीर इंटरनेशनल के समस्त पदाधिकारियों ने व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस कार्यशाला के अन्तर्गत मुख्य वक्ता महिला चिकित्सक डॉ. निरूपमा शर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म (माहवारी) विषय से सम्बन्धित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निस्तारण किया गया। संस्थान के द्वारा समस्त छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल शिक्षा के समस्त पदाधिकारी श्री अशोक कुमार जिंदल (अध्यक्ष), श्री दुलीचन्द जलन्धरा (उपाध्यक्ष), श्री विजय कुमार बंसल (सचिव), श्री विकास हिसारिया (सह-सचिव), हरिकिशन खदरिया (कोषाध्यक्ष) एवं, महावीर इंटरनेशनल संस्थान के पदाधिकारी, अध्यक्ष वीर पदमचंद जैन, वीर राजेन्द्र वैद, वीर सुरेन्द्र कोठारी, श्री विनय सिंगला, श्री बालकृष्ण गोल्याण, श्री तरसेम जी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती संजू गाडिया एवं श्रीमती किरण राठौड़, तथा महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ, छात्राएं इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यशाला के अन्त में कोषाध्यक्ष, श्री हरीकिशन खदरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों, चिकित्सकों, मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डॉ. ज्योति यादव एवं श्रीमती निशा सेतिया द्वारा किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।