हनुमानगढ़। आंगनबाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेड़ी बी पर महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार चलाए गए पोषण अभियान के तहत नई पोषण वाटिका बनाई गई। उक्त पोषण वाटिका में आगामी सीजन के अनुसार पत्तेदार सब्जियां उगाई गई व फलदार पौधे भी लगाए गए। ज्ञात रहे आंगनबाड़ी अमरपुरा थेड़ी बी पर गत 3 वर्षों से लगातार पोषण वाटिका का निर्माण किया जाता और आंगनबाड़ी से जुड़े लाभार्थियों में गर्भवती स्त्री, महिलाएं व छोटे बच्चों को समय-समय पर हरी सब्जियों का वितरण किया जाता रहा है। पिछले वर्षों में लगाए गए फलदार पौधों ने अब पेड़ों का रूप ले लिया है कुछ समय बाद फल भी देने लगेंगे। विभागीय निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सभी सुविधा से परिपूर्ण है जैसे कि 32 इंची एलईडी, टीवी, शौचालय, पीने योग्य पानी, बच्चों के लिए बड़े झूले, खेलने के लिए खिलौने, बैठने के लिए टेबल, कुर्सियां आदि तमाम सुविधाएं आंगनबाड़ी में उपलब्ध है। शनिवार को पोषण वाटिका निर्माण में सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण स्वामी, वार्ड पंच मंजू देवी टाक, दिनेश टाक, विक्रम माहेच, यूको बैंक प्रतिनिधि विजेंद्र जिनागल, बाबूलाल गांधी, रमेश सिंह, साहब राम, जगदीश स्वामी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं रानी जिनागल, हैल्पर कलावती बामनिया उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।